सीकर के गैंगस्टर राजू ठेहट के नाम से जयपुर की एक कॉलेज संचालिका को धमकी देकर 6 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने शनिवार को वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।
पीड़ित महिला करधनी इलाके में एक बीएड कॉलेज चलाती है। कॉलेज की जमीन पर सोसायटी व खातेदार के बीच विवाद चल रहा है। उसी विवाद को लेकर पांच अप्रैल की शाम राज जोशी और राजेश जोशी नाम के दो व्यक्ति उनके घर आए और खुद को राजू ठेहट गैंग के सदस्य होना बताया। उन्होंने धमकी दी कि आपका जमीन से संबंधित विवाद राजू ठेहट देख रहा था, अब उसकी मौत हो गई तो मामला हम संभालेंगे। इसके लिए 6 करोड़ रुपए देने होंगे। रुपए दो तो जल्दी आपका काम करवा देंगे। मना करने पर बदमाशों ने उन्हें धमकी दी कि पैसा तो देना पड़ेगा, नहीं तो पूरी प्रॉपर्टी से हाथ धो बैठोगी। कॉलेज चलाना है या नहीं। हम आपके बच्चों को भी जानते हैं। बाकी आप देख लेना।
इस मामले में एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई का कहना है कि पीड़िता की तरफ से मिली रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है । इसके अलावा बदमाशों की पहचान के लिए पीड़िता के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।