जयपुर निगम क्षेत्र में डेयरी बूथ आवंटन को लेकर उपमहापौर ने उठाए सवाल, कहा- हो रहा भ्रष्टाचार
जयपुर निगम क्षेत्र में डेयरी बूथ आवंटन पर उपमहापौर ने डेयरी आवंटन में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
जयपुर. नगरीय निकायों की ओर से डेयरी बूथ आवंटन के लिए निकाली जा रही लॉटरी को लेकर ग्रेटर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने डेयरी बूथ आवंटन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की आंशका जताई है. साथ ही निगम कार्यों में जनप्रतिनिधियों को गौण किए जाने का आरोप लगाते हुए सीएम को पत्र भी लिखा है.
ग्रेटर नगर निगम में 563 डेयरी बूथों के लिए 49 हजार 905 आवेदन आए थे. इनमें से 40 हजार 58 आवेदनों को स्वीकृत एवं 7 हजार 29 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया. स्वीकृत आवेदनों में से ही 2 हजार 78 आवेदन तो ऐसे थे जिन्हें एक ही जनाधार से एक से ज्यादा बार आवेदन किए गए थे. आखिर में गुरुवार को 2252 आवेदनों की श्रेणी वार लॉटरी निकाली गई है .