ल्हासी नदी के पास एक गाय के घायल होने की मिली थी सूचना
समिति सदस्य विष्णु चक्रधारी भाया को घायल गाय की मिली सूचना
गाय के पैर में अत्यधिक घाव होने के कारण वह चलने में असमर्थ थी
पशु चिकित्सक रघुनाथ मेघवाल की सहायता से गाय का उपचार किया
ट्रैक्टर ट्रोली द्वारा गौवंश को श्री कृष्ण गौशाला पंहुचाया गया
समिति सदस्यों की देख रेख में गौशाला में उसका ईलाज होगा
कवाई,बाराँ हिलव्यू समाचार। कवाई कस्बे में हिन्दू धार्मिक सेवा समिति के सदस्य गौवंशों के लिए 24 घण्टे तत्परता दिखाते हुए गौमाता की सेवा कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की ल्हासी नदी के पास रेल्वे लाइन पर पांच दिन पूर्व एक गाय ट्रेन से टकराकर नदी किनारे जा गिरी जिसकी किसी ने सुध नहीं ली। शुक्रवार रात को रेल्वे में कार्यरत कर्मचारी ने गाय को घायल अवस्था में देखा तो अपने मित्र फोर्केश मीणा को इसकी जानकारी दी। कस्बा निवासी फॉर्केश मीणा ने बताया की शुक्रवार रात को हिन्दू धार्मिक सेवा समिति के सदस्य विष्णु चक्रधारी भाया से सम्पर्क कर ल्हासी नदी के पास एक गाय के घायल होने की सूचना दी। समिति के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए अगली सुबह ल्हासी नदी पर पंहुच कर देखा तो गौवंश अत्यधिक घायल अवस्था में मिली, जिसके पैर में अत्यधिक घाव होने के कारण वह चलने में असमर्थ दिखी, समिति के सदस्यों ने गौवंश का रेस्क्यू कर पशु चिकित्सक रघुनाथ मेघवाल की सहायता से उपचार कर ट्रैक्टर ट्रोली द्वारा गौवंश को श्री कृष्ण गौशाला पंहुचाया गया। जहाँ समिति के सदस्यों की देख रेख में उसका ईलाज किया जायेगा। इस दौरान- समिति के सदस्य अमित जोशी, मनीष सुमन, दीक्षांत मंडिया, विशाल महावर, ब्रम्हा मंगल, कमलेश महावर, फोर्केश मीणा व ट्रैक्टर चालक नरेश मौजूद रहे