नकली ज्वेलरी पर सोने की परत चढ़ाकर फाइनेंस कंपनी को धोखा देकर लोन उठाया
आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी को नकली सोना देकर 24 लाख का उठाया लोन
अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी से नकली सोना देकर 24 लाख का लोन लेने वाली मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने एक अन्य व्यक्ति के साथ नकली ज्वेलरी पर सोने की परत चढ़ाकर फाइनेंस कंपनी को धोखा देकर लोन उठाया था।
पुलिस द्वारा मामले में फरार तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
रामगंज थाने के एएसआई मनीराम ने बताया कि आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी के द्वारा धोखाधड़ी कर नकली जेवरात देकर 24 लाख का लोन उठाने पर 2 महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में टीम का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। टीम ने कार्रवाई करते हुए जयपुर रोड निवासी सुनीता व उसकी बेटी पूजा को गिरफ्तार किया है। दोनों मां-बेटी ने धोखाधड़ी करके आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी से 24 लाख का लोन उठाया था। मामले में दोनों महिलाओं से तीसरे आरोपी और लोन उठाई गई रकम को लेकर पूछताछ की जा रही है। शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।