बताया जा रहा है कि, अमृतपाल सिंह बठिंडा के श्री दमदमा साहिब या फिर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में खुद को सरेंडर कर सकता है। हालांकि पंजाब पुलिस की ओर से इस संबंध में कुछ नहीं बताया जा रहा है. ।
इसका इनपुट मिलते ही पुलिस ने दोनों जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दोनों शहरों में नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल ने सरेंडर के लिए 3 शर्तें रखी हैं। इनमें कहा गया है कि पुलिस कस्टडी में उसके साथ मारपीट नहीं की जाएगी। उसे सिर्फ पंजाब की जेल में ही रखा जाए। उसकी गिरफ्तारी को अरेस्ट ना दिखाया जाए, सब सरेंडर की तरह लगना चाहिए। सूत्रों की मानें तो कुछ धार्मिक नेता भी उसके सरेंडर में मध्यस्थता कर रहे हैं।