अब जयपुर की राजनीति में भी पनप रहा परिवारवाद , राजस्थान की राजनीति में कांग्रेसी पार्षद का परिवारवाद , जयपुर में पार्षद परिवार पर सरकार हुई ज्यादा मेहरबान , लोकतंत्र की दुहाई देते गहलोत की पार्षद परिवार पर मेहरबानी , हेमलता अग्रवाल बनी उपभोक्ता संरक्षण आयोग जयपुर की सदस्या , दिन रात पार्टी के लिए खपने वाली महिला कार्यकताओं को नहीं मिला मौक़ा , एक बेटा आदर्शनगर विधानसभा में वार्ड 93 का पार्षद , दूसरा बेटा नितिन अग्रवाल सोशल मीडिया प्रकोष्ठ पदाधिकारी , पति विमलेश अग्रवाल राजापार्क आदर्श नगर क्षेत्र कांग्रेस कार्यकर्ता ,परिवारवाद को बढ़ावा देकर कॉंग्रेस पार्टी की जड़ें हुई कमज़ोर
हेमलता अग्रवाल को राजस्थान सरकार के उपभोक्ता संरक्षण आयोग जयपुर – प्रथम में सदस्या बनाया जाना क्या नहीं है परिवारवाद का प्रतीक?
जयपुर हिलव्यू समाचार। राजस्थान राज्य की कांग्रेस पार्टी लगातार सुर्खियों में है। कभी सियासी संकट के बादल गरजते हैं तो कभी जनता की असंतुष्टि आंदोलन की आँधी बनकर सरकार को घेर लेती है। सत्ता की सनक राजस्थान सरकार को पागल किये दे रही है। घोषणाओं का बाज़ार गर्म है राजस्थान की राजनीति इस वक्त राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय है। ऐसे में भाई-भतीजावाद तो धीरे-धीरे जड़ें जमा ही रहा है कांग्रेस पार्टी में और अब राजधानी की राजनीति में परिवारवाद भी जड़ें पकड़ रहा है लेकिन अंदर की पुख़्ता ख़बर है कि कॉंग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं में असंतुष्टि फैल रही है।
एक तरफ़ कांग्रेस द्वारा राज्य में हर स्तर पर लोकतंत्र की दुहाई दी जाती है तो यह हेमलता अग्रवाल का सदस्य बनना लोकतंत्र पर कुठाराघात नहीं है कि एक बेटा आदर्शनगर विधानसभा में वार्ड 93 का पार्षद नीरज अग्रवाल है। दूसरा बेटा नितिन अग्रवाल कांग्रेस में लाभान्वित होकर दिल्ली में सोशल मीडिया प्रकोष्ठ में पदाधिकारी है। पति विमलेश अग्रवाल राजापार्क आदर्श नगर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता का दबदबा बनाकर बिल्डर्स लाइजनर बने हुए हैं। हेमलता अग्रवाल का राजस्थान सरकार के उपभोक्ता संरक्षण आयोग जयपुर – प्रथम में सदस्या बनना कार्यकर्ताओं में अविश्वास भर रहा है। दिन रात पार्टी के लिए खपने वाली महिला कार्यकताओं को मौक़ा न देकर अचानक हेमलता अग्रवाल का उपभोक्ता संरक्षण आयोग में सदस्य बनाया जाना परिवारवाद को बढ़ावा देकर पार्टी की जड़ें कमज़ोर करना ही है।