राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर हुआ लाठीचार्ज
रेजिडेंट्स चिकित्सक भी आए निजी अस्पतालों के समर्थन में
रेजिडेंट्स चिकित्सकों ने भी हड़ताल पर जाने की धमकी दी
डॉक्टरों पर हुए लाठीचार्ज के बाद हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
जयपुर के डॉक्टरों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे निजी अस्पतालों के डॉक्टरों पर हुए लाठीचार्ज के बाद स्थिति और गंभीर होती जा रही है. वहीं अब रेजिडेंट्स चिकित्सकों ने भी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.। प्रदेशभर के 2400 से ज्यादा प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक आज जयपुर की सड़कों पर उतरे। राज्य सरकार की ओर से लाए जा रहे राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टर्स जब विधानसभा का घेराव करने निकले तो पुलिस ने पहले तो उन्हे रोकने की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स जब नहीं रुके तो पुलिस ने भी उग्र रूप दिखाते हुए उनपर लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान कई डॉक्टरों के कपड़े फट गए व कई डॉक्टर लहूलुहान भी हो गए। आरोप तो यहाँ तक भी है कि पुलिस ने महिला डॉक्टर्स के साथ भी बदसलूकी की है। आज सोमवार को सबसे पहले डॉक्टर्स और हॉस्पिटल संचालक जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल परिसर स्थित जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में जुटे। यहां बिल पर चर्चा करने के बाद सभी लोग एसएमएस हॉस्पिटल से निकल कर जेएलएन मार्ग होते हुए स्टैच्यू सर्किल पहुंचे। वहाँ पुलिस ने सभी को स्टैच्यू सर्किल के पास रोक लिया। इस दौरान डॉक्टर और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होने पर सभी डॉक्टर्स स्टैच्यू सर्किल पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारी डाक्टर और पुलिस में झड़प के दौरान पुलिस ने डाक्टरों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा । प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी के सचिव डॉ विजय कपूर ने कहा की पुलिस और डॉक्टर्स के बीच हुए बलप्रयोग में उनके चोटें आयी है । जरूरत पड़ी तो हम गिरफ्तारी भी देंगे लेकिन NO TO RTH आंदोलन जारी रहेगा ।