रविवार दिनांक 12 मार्च को जाने माने कराओके ग्रुप साज़ और आवाज़ अजमेर और जयपुर दोनों का संयुक्त रूप से होली मिलन कार्यक्रम रंग बरसे अजमेर के शानदार होटल रॉयल मिलांज में मनाया गया । जिसमें जयपुर से ही साज़ और आवाज़ ग्रुप के सदस्य गाड़ी में ही गाते-बजाते नाचते अजमेर पहुंचे और सबसे पहले अजमेर के सुरम्य स्थलों का भ्रमण किया । होटल पहुंचते ही उनका तिलक लगाकर गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया गया । मां शारदे को माल्यार्पण करने के तत्पश्चात जयपुर के कलाकारों ने अपने सुरीले कंठों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । अजमेर के कलाकार भी कुछ कम नहीं थे जिनके नृत्य, बांसुरी वादन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ।
अजमेर में यह अपने तरह का पहला कार्यक्रम किया गया जिसमे होली मिलन के लिए दो शहरों के कलाकार एक जगह एकत्रित हुए और एक दूसरे से रूबरू होते हुए अपने अपने गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन किया ।
कार्यक्रम में जयपुर की श्रीमती अर्चना भटनागर,श्रीमती सपना पाठक, श्रीमती अनिता छाबड़ा
श्री एम.एल.छाबड़ा,श्री सुरेंद्र कुमावत, श्री वासुदेव मोटवानी,श्री राकेश गौड़,श्री भानु शर्मा, श्री रामजी लाल,श्री देवेंद्र कुमावत,श्री हेमंत गुप्ता तथा अजमेर के श्री राजेश यादव, श्रीमती मनस्वी सक्सेना,श्री अनुपम राठौर, श्री अरविंद मिश्रा, श्रीमती सविता मिश्रा, श्री प्रीतम शाहनी, श्री सोहन सिंह ,श्री राकेश परिहार, श्री सुशील भटनागर, श्री कृष्ण गोपाल पाराशर,श्रीमती पूनम गीतांजलि,श्री हरीश शर्मा,श्रीमती शशि चौधरी,श्रीमती मूमल परिहार, डॉ. एन. के. माथुर,श्री कमलेश पटेल,श्री हेमंत गुप्ता, श्री एस. दत्ता, अरविन्द कुमार शुक्ला ने गीत गाये ।
कार्यक्रम में श्री अजीत भटनागर, नीतू भाटिया और नरेश भाटिया तथा रेखा शर्मा के नृत्यों से दर्शक झूम उठे । निहारिका सिंह ने शराबी फ़िल्म के अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की और मंत्र मुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये गए और धन्यवाद ज्ञापित किया गया । शाम को ही अजमेर के कलाकारों की ओर से भावभीनी विदाई के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया