पुलिस प्रताड़ना के शिकार हुए किरोड़ी लाल मीणा के हास्पिटल पहुँचने के बाद अब भाजपा
सांसद रंजीता कोली पर भी पुलिस ने दिखाई अपनी मेहरबानी ।
आरोप है कि पुलिसवालों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की, जिससे वह गिर गईं और बेहोश हो गईं। सांसद रंजीता कोली भरतपुर के नगर थाना इलाके स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती वीरांगना सुंदरीदेवी से मिलने पहुंची तो इस दौरान हॉस्पिटल में जमकर हंगामा हुआ। सांसद ने कहा कि पुलिस जवानों ने उनके साथ बदतमीजी की। हाथ पकड़कर खींचा। इससे उनके हाथ और कमर में चोट आ गई। इस दौरान उनकी सोने की चेन भी कहीं गिर गई है । सांसद ने कहा कि वीरांगना को हॉस्पिटल में पुलिस ने बंधक बना रखा है । यह सरासर गलत है।और मेरा हाथ पकड़ा, बदतमीजी की। आप महिला को ऐसे नहीं पकड़ सकते। बंधक बनाकर पुलिस कौन सा इलाज कर रही है, जबकि वीरांगना अपने बच्चों के पास जाने के लिए रो रही थी।