शादी के खर्च के बहाने आरोपी ने महिला से रुपए भी ऐंठे
जयपुर के मालवीय नगर निवासी एक तलाकशुदा महिला ने झूँठी शादी व किडनैप कर बर्बाद करने की धमकी देने की रिपोर्ट मालवीय नगर थाने में दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि नवम्बर 2022 में एक ऑनलाइन साइड पर मैरिज विज्ञापन देखकर महावीर प्रसाद ने पीड़िता को कॉल किया था। शादी को लेकर मोबाइल पर ही दोनों की बातचीत होना शुरू हो गई। इस दौरान आरोपी महावीर प्रसाद उससे मिलने घर भी आया। उसे विश्वास में लेने के लिए पहली पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट भी दिखाया व साथ ही अपनी बहनों से वीडियो कॉल पर उससे बात भी करवाई। उसकी हर जिम्मेदारी उठाने का वादा किया। उसने शर्त रखी कि रजिस्टर्ड शादी का खर्चा 25 हजार रुपए उसे देना है और शादी की शॉपिंग आदी का खर्च वह खुद उठाएगा। 25 हजार रुपए लेकर 15 जनवरी को झूठी शादी रचाकर उसके साथ रेप किया। पीडिता को बाद में पता चला कि आरोपी ने पहले से चार शादी कर रखी है। जिसका विरोध करने पर वह पीड़िता के पर्स में रखे 8 हजार रुपए और दस्तावेज लेकर फरार हो गया। जिसके बाद लगातार उसको किडनैप करने व बर्बाद करने की धमकियां देने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है ।