क्या बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा है करोड़ों नेता के बराबर ? किरोड़ी की कोशिशों में भाजपा नेता साथ नज़र क्यों नहीं आते? किरोड़ी लाल के विशाल आंदोलन, धरने, से बीजेपी नेता क्यों नदारद ?भाजपा पदाधिकारी क्यों नहीं देते किरोड़ी लाल मीणा का साथ ?किरोड़ी लाल मीणा अकेले ही कर रहे आंदोलन व धरने,प्रदर्शन ।
जयपुर हिलव्यू समाचार । क्या भाजपा में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा करोड़ों के बराबर हैं? किरोड़ी लाल मीणा लंबे समय से अकेले ही विशाल आंदोलन, धरने,प्रदर्शन आयोजित करते आ रहे हैं क्यों?आख़िर राजस्थान में भाजपा के संगठन पदाधिकारी किरोड़ीलाल की कोशिशों में साथ नज़र क्यों नहीं आते? । भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा व भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी सुशील कटारा से एक प्रेसवार्ता में यह प्रश्न हिलव्यू समाचार ने किया जिसका जवाब तो ज़रूर मिला लेकिन जवाब स्पष्ट व संतोषप्रद नहीं था । जवाब में कहा गया कि राज्य में हर जिले और क्षेत्र में कांग्रेस के ख़िलाफ़ धरने व प्रदर्शन हो रहे हैं यह सब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है अतः कोई अकेला नहीं है हम सब साथ हैं । प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया गया कि, युवा मोर्चा के विधानसभा घेराव से कांग्रेस सरकार डर गई है परन्तु भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान में पेपर लीक से युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी, बिगडी कानून व्यवस्था इत्यादि मुद्दों को लेकर लगातार आवाज उठाता आया है और आगे भी उठाता रहेगा। युवा मोर्चा ने राजस्थान विधानसभा का कैलेण्डर देखकर ही राजस्थान विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया था लेकिन राजस्थान सरकार ने विधानसभा घेराव से ठीक एक दिन पहले युवा मोर्चा की तैयारी और युवा आक्रोश से डरकर सरकार ने विधानसभा को स्थगित कर दिया। युवा आक्रोश से सरकार डरी हुई है।