कोटपूतली की सरुंड थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए फोटो और वीडियो पोस्ट डालने पर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार जब्त किये है।
एसएचओ इन्द्राज सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. राजीव पचार के मार्गदर्शन में सोशियल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालकर समाज में भय व डर फैलाने वाले बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत हार्ड कोर अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों आदि की पोस्ट पर कमेंट, लाइक व शेयर सहित फॉलो करने वाले बदमाशों के खिलाफ इस तरह की विशेष कार्रवाई की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम कल्याणपुरा कलां निवासी अजीत कुमार (23) पुत्र पप्पुराम गुर्जर एवं ग्राम पुरूषोत्तमपुरा में दबिश देकर छाजुराम उर्फ राम (22) निवासी ढ़ाणी भड़ाज, तन भुरी भड़ाज, थाना प्रागपुरा को गिरफ्तार किया व इन दोनों के कब्जे से दो अवैध हथियार रिवॉल्वर भी जप्त किये है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी समाज में डर व भय व्याप्त करने के साथ-साथ अपना दबदबा जमाने के लिए सोशियल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डाल रहे थे। इनमें अजीत कुमार महाकाल गैंग से, जबकि छाजुराम उर्फ राम इक्का गैंग से सम्बंध रखता है। अब पुलिस द्वारा प्रकरण में गहनतापूर्वक अनुसंधान करते हुए इन बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी एकत्रित किया जा रहा है।