गुरुवार रात जयपुर के करधनी थाना परिसर में एक यू-ट्यूबर विकास शर्मा ने खुदको आग लगाकर किया आत्मदाह ।
पुलिस ने बताया कि मृतक विकास शर्मा (40) गांव हरदतपुरा का रहने वाला था। वह खेती-बाड़ी का काम करता था। वह यू-ट्यूब पर फार्मिंग हिन्दी एडवाइज के नाम से चैनल चलाता था। उसने अपने बयान में बताया कि उसके पिता हरिराम शर्मा, चाचा पूरण मल, कानाराम, जगदीश प्रसाद, रामप्रकाश चारों की पत्नियां, इनके बच्चे इनकी पत्नियां, तीन बुआ-फुंफा उनके बेटे और बहन-जंवाई सहित सभी लोगों ने संपत्ति से बेदखल कर दिया। उसके बाद विकास का उनके दो चाचा के साथ अलग-अलग समय पर विवाद हुआ। गुरुवार को विकास को एक संपत्ति के संबंध में कोर्ट से स्टे भी मिला था।
गुरुवार शाम करीब 6 बजे वह झोटवाड़ा ACP के पास पहुंचा था। ACP ने उसे करधनी SHO पास भेजा था। SHO ने सुनवाई करने के बाद चौकी प्रभारी को मौके पर भेजकर स्टे के आधार पर दोनों पक्षों को पाबंद करा दिया। इस दौरान विकास ने चाचा से जगह खाली करवाने की बात कही। रात करीब 8:30 बजे विकास कार से वापस थाने आया और थाना परिसर में घुसते ही खुद के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। उसे गंभीर झुलसी हालत में SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।