राजस्थान में इन दिनों अलग-अलग समाजों के कल्याण के लिए कई बोर्ड बने हैं। इसी तरह अब वीर तेजा कल्याण बोर्ड का भी गठन किया गया है । प्रदेश के जाट नेताओं सहित सचिन पायलेट भी काफी समय से वीर तेजा कल्याण बोर्ड बनाने की मांग कर रहे थे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन के आदेश जारी कर दिए हैं। बोर्ड में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा सात मेंबर रहेंगे। गौर करने वाली बात यह है की 5 मार्च को जाट महाकुंभ से पहले इस बोर्ड के गठन के आदेश जारी कीये गए हैं|आपको बतादें की
जाट समाज के नेताओं ने जयपुर में जाट महाकुंभ के नाम से 5 मार्च को विद्याधर नगर स्टेडियम में सभा रखी है।
हिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू राजस्थान
गहलोत ने की पायलेट की मांग पूरी वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का किया गठन
By Shalini ShrivastavaMar 03, 2023, 04:41 am0
163
TAGजाट महाकुंभ
Previous Postराजस्थान को पहचाने क्विज कंटेंस हुआ सम्पन्न
Next Postबंदूक की नोक पर अपहरण व एक करोड़ की डिमांड करने वाले आरोपी गिरफ्तार