राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के ‘लेखक की बात’ कार्यक्रम में जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार विनोद भारद्वाज बोले- लेखन के लिए अपनी भाषा विकसित करनी होगी
जयपुर,हिलव्यू समाचार l वरिष्ठ पत्रकार, चित्रकार और लेखक विनोद भारद्वाज ने लेखकों का आह्वान कर कहा कि उन्हें अपनी भाषा को विकसित करना होगा तभी अच्छे लेखक और साहित्यकार बन सकेंगे लेखन में बिना पढ़े कुछ हासिल नहीं होता l
भारद्वाज गत रविवार को होटल जयपुर अशोक में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के कार्यक्रम “लेखक की बात” में फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना के सवालों का जवाब दे रहे थे l एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तुलसीदास को भारतीय जनमानस से अलग नहीं कर सकते l तुलसीदास के बाद अगर कोई अन्य जनमानस पर छाया है तो वह है मशहूर शायर और लेखक मिर्जा ग़ालिब l इस पर उन्हें पुस्तक लिखने में 8 वर्ष लगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान के बारे में मैं एक उपन्यास लिख रहा हूँ । जिस पर 250 पेज लिख चुका हूँ। उपन्यास इस तरह से लिखना चाहता हूँ जिसको पढ़ने में पाठक की रुचि बढ़े। एक अन्य सवाल के जवाब में भारद्वाज ने कहा कि गाँधी पर लिखने का मुझे खूब अवसर मिला और मैंने गाँधी को खूब पढ़ा। उन्होंने बताया कि गाँधी पर ख़ान अब्दुल गफ़्फ़ार ख़ान अमेरिकन राइटर हॉमर ने भी लिखा लेकिन गांधी पर चार्ली चैपलिन ने जो लिखा वह पढ़ा जाना चाहिए उन्होंने गाँधी से सवाल किया था कि आप मशीनों के विरोधी क्यों हैं ? तब गाँधी ने कहा था कि मैं ब्रिटिश एंपायर का विरोधी हूँ जिन्होंने मशीनों के जरिए हमें ग़ुलाम बनाया ।
फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना के प्रश्न –
लेखन के बाद आर्ट के लिए आप समय कैसे निकालते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि लेखन से जब उब जाता हूँ तो मैं स्केच, मेडिटेशन पर पेंटिंग बनाता हूँ पेंटिंग बनाते समय अमीर ख़ान साहब, पंडित भीमसेन जोशी और जसराज जैसे गायकों को सुनते हुए अपनी पेंटिंग्स बनाता हूँ कब पेंटिंग्स में सुरो की महक और मिठास घुल जाती है और मुझे पता नहीं चलता और पेंटिंग पूरी हो जाती है ।
उन्होंने पत्रकारिता के बारे में कहा लेखक पत्रकार को साहित्य से तो ताल्लुक रखना ही होगा तभी उनकी लेखनी में निखार आएगा और अच्छे शब्दों का चयन कर सकेंगे । कहा कि आज की पत्रकारिता में तकनीक बहुत आई है लेकिन वैल्यू सिस्टम कमजोर हुआ है। अभी तो पत्रकारिता में काफी बदलाव आना बाकी है ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण छाबड़ा, मुख्यमंत्री के सलाहकार फ़ारुख़ आफ़रीदी, मशहूर शायर लोकेश कुमार सिंह “साहिल”, वरिष्ठ जनसंपर्क कर्मी लक्ष्मण बोलिया, पत्रकार दीपक गोस्वामी ने विनोद भारद्वाज के बारे में अपने विचार रखे प्रारंभ में डॉक्टर ममता जोशी ने वरिष्ठ पत्रकार लेखक विनोद भारद्वाज का परिचय दिया ।इस अवसर पर साहित्यकार, लेखक पत्रकार, कवि एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन कवि किशोर पारीक ने किया तथा फोरम के वरिष्ट उपाध्यक्ष एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री राधारमण शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।