जयपुर हिलव्यू समाचार ।… हज़ारों विरोधों के बाद भी जयपुर कॉलेज नाना जी हवेली का नहीं रुका अवैध निर्माण!पुन:निर्माण नहीं पुनः मरम्मत की मिली थी अनुमति! #किशनपोल जोन नगर निगम #हेरीटेज से पुनर्निमाण की अनुमति नहीं थी फिर भी मज़िल-दर-मंज़िल 5 मंज़िला अवैध निर्माण हो गया । #नवलगढ़_विधायक_राजकुमार_शर्मा के #राजनैतिक दबदबे के चलते नहीं रुका अवैध निर्माण! आख़िर जयपुर कॉलेज भवन के मालिक आचार्य #द्विजेश_शर्मा कभी भी क्यों नहीं आये सामने?आचार्य द्विजेश शर्मा की 30 जनवरी 2023 को मृत्यु हो गई है उनके बाद अब कौन होगा जयपुर कॉलेज का मालिक? विश्व विरासत यूनेस्को की सूची में अपनी ऐतिहासिक विरासत की छवि के लिए प्रसिद्ध परकोटे में स्थित #जयपुर_कॉलेज ( #नानाजी_की_हवेली) में अवैध निर्माण पाँचवीं मंज़िल बनकर तैयार हो गया।जयपुर विश्व विरासती छवि को लगातार अवैध निर्माण धूमिल कर रहे हैं। #नगर_निगम_हैरिटेज ने आँखें मूंद रखी है। इसी दुस्साहस के चलते अन्य भूमाफ़ियाओं को लगातार बल मिल रहा है ऐसे में अवैध निर्माणों की गति परकोटे में दोगुनी हो गयी है। लगातार #भ्रष्टाचार, #दबंगता और #तानाशाही के चलते आमजन,मीडिया द्वारा घोर विरोध को दरकिनारे करते हुए जयपुर कॉलेज का यह अवैध निर्माण निरन्तर चालू रहा। 30 जनवरी 2023 को जयपुर कॉलेज के मालिक संस्थापक #आचार्य_द्विजेश_शर्मा जी का निधन हो गया कई प्रश्न खड़े हैं जिनका जवाब अभी तक सामने नहीं आया है।
Hillview E-PaperSpecial Videoमन की बातहिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू राजस्थानहिलव्यू. क्राइम रिपोर्ट
नाना जी की हवेली, जयपुर कॉलेज की रहस्यमय राजनैतिक कहानी
By Shalini ShrivastavaFeb 13, 2023, 06:20 am0
395
Previous Postलेखक की बात : राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम
Next Postराजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रनेता हरफूल चौधरी ने ली समाधि: