भिवाड़ी 7 फरवरी। नीमराना थाना क्षेत्र के आरटेक मॉल स्थित ज्वैलरी शोरूम में 3 दिन पहले हुई सोने-चांदी और डायमंड ज्वैलरी की लूट का मंगलवार को खुलासा कर पुलिस ने आरोपी मोहित जाट (32) निवासी शेखपुर तीतरी थाना महम जिला रोहतक हरियाणा, महानन्द जाट (32)
व साहिल जाट (23) निवासी मातन थाना आसौदा जिला झज्झर हरियाणा एवं सन्दीप जाट (30) निवासी मुनील पुर थाना झज्झर हरियाणा को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है।
एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि 3 फरवरी को नीमराणा कस्बे में आरटेक मॉल स्थित आरपी सन्स के मालिक आनंद कुमार सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आज रात करीब 7:45 बजे वह अपने दो भाइयों के साथ दुकान में था। उनका पड़ोसी संदीप जाट और उसके चार-पांच नकाबपोश साथी हथियार समेत दुकान में घुस गए। उनके हाथों में पिस्टल, कट्टा, कुल्हाड़ी इत्यादि थे। बदमाशों ने उसके भाई के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फायर
किया। स्टोर रूम में रखे सोने-चांदी और डायमंड के आभूषण के साथ नगदी लूटकर ले गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा व सीओ महावीर सिंह शेखावत के सुपरविजन एवं एसएचओ सुणी लाल मीणा के नेतृत्व में थाना स्तर एवं डीएसटी से टीम गठित की गई। थाना नीमराणा, शाहजहांपुर एवं डीएसटी टीम द्वारा हरियाणा के रेवाड़ी बावल, झज्जर व मानेसर दिल्ली एवं अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। डीएसटी टीम के सदस्यों ने घटनास्थल के आसपास के रास्तों की फुटेज चेक की। बदमाशों के आने जाने वाले रास्तों को चिन्हित किया। मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी सहयोग से गठित टीम द्वारा चार आरोपियों को मंगलवार को हरिद्वार से दस्तयाब कर पूछताछ के
बाद बापर्दा गिरफ्तार किया गया।