जेडीए के एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 13 स्थित कानोता गांव में एग्रीकल्चर जमीन पर जेडीए से बिना अप्रूवल करवाए 66 अवैध दुकानों का निर्माण करके यहां “सरदार सिंह मार्केट’ नाम से मार्केट बना दिया था। मामला संज्ञान में आने के बाद इस मार्केट की सभी 66 दुकानां को अक्टूबर 2021 में सील कर दिया। अपने स्तर पर निर्माण नहीं हटाने पर जेडीए ने पिछले साल 16 दिसंबर को वापस इन सभी 28 दुकान के मालिकों को विधिक नोटिस जारी करते हुए अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया। लेकिन जेडीए के इस नोटिस के बाद भी कोई जवाब नहीं आने पर आज जेडीए ने वापस इन सभी दुकानों को सील करने की कार्यवाही की।
Hillview E-Paperहिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरें
जेडीए ने कानोता में एग्रीकल्चर जमीन पर बनी 28 दुकानें करी सील
By Shalini ShrivastavaFeb 03, 2023, 06:55 am0
183
Previous Postसरस और कृष्णा ब्रांड के नाम से नकली देशी घी बनाने वाला गिरफ्तार
Next Postभ्रष्टाचार और राजनैतिक संबंधों के दबदबे की कहानी ज़ीरो सेटबैक पर खड़ी गोपालपुरा बायपास की होटल सफ़ारी व ग्रैंड सफ़ारी बिल्डिंग्स