ट्री ग्रुप सामाजिक विकास संस्था के द्वारा जयपुर में 101 ज्योतिष एवं वास्तु विद्वतजनों का सम्मान समारोह रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज की सानिध्य में जयपुर शहर के एक निजी होटल के सभागार मैं आयोजित हुआ। कार्यक्रम को रघुनाथ धाम के आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज एवम् राजस्थान सरकार के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन एवं राज्यमंत्री ब्रजकिशोर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वामी सौरभ राघवेंद्र महाराज को ज्योतिष एवं तंत्र मंत्र यंत्र (प्राच्य विद्याओं) पर उत्कृष्ट कार्य करने पर और रामानुज संप्रदाय का प्रचार प्रसार करने पर संस्था के अध्यक्ष के के भारद्वाज एवं राज्यमंत्री बृज किशोर शर्मा ने स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज को शॉल ओढ़ाकर संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट कर (केशव मीरा अवार्ड 2023) सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री बृजकिशोर शर्मा, ज्योतिषाचार्य शीला सर्राफ, ज्योतिषाचार्य विनीता सिंह, ज्योतिषाचार्य पुष्पा धनवानी,सहित कई विद्वत जन कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था के द्वारा ज्योतिष के क्षेत्रों में अलग-अलग विशेष शोध प्रस्तुत करने वाले 101 विद्वान लोगों का सम्मान किया गया।
Eventsहिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरें
सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज केशव मीरा अवार्ड 2023 से हुए सम्मानित।
By adminJan 30, 2023, 09:21 am0
197
Previous Postभ्रष्टाचार और राजनैतिक संबंधों के दबदबे की कहानी ज़ीरो सेटबैक पर खड़ी गोपालपुरा बायपास की होटल सफ़ारी व ग्रैंड सफ़ारी बिल्डिंग्स
Next Post" बनो चैंपियन " एयू स्माल फाइनेंस बैंक बना ग्रामीण प्रतिभाओं का मंच