BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

एयू स्माल फाइनेंस बैंक बनो चैंपियन टूर्नामेंट्स उद्घाटन

193

एयू एमडी संजय अग्रवाल व गोल्डमेडिलिस्ट गीता फोगाट प्रेसवार्ता

एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए “बनो चैंपियन” तीन दिवसीय टूर्नामेंट्स जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 29 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित किये हैं।प्रेस मीट में भारत की पहली भारतीय महिला पहलवान गोल्डमेडिलिस्ट गीता फोगाट एवं एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक व एयू फाउंडेशन के एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल ने प्रेस से रूबरू होते हुए कहा कि -इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य राजस्थान में खेल संस्कृति विकसित करना है और ग्रामीण स्थानों पर युवाओं को स्पोर्ट्स की फ्री ट्रेनिंग प्रदान करना है:संजय अग्रवाल ने बताया कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारत के सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है जिसने आज अपनी ‘बनो चैंपियन’ सीएसआर पहल के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का उद्घाटन किया है।राजस्थान में 61 स्थानों पर गांव और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद अब टूर्नामेंट का फाइनल एसएमएस स्टेडियम, जयपुर में 29 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक खेला जाएगा। यह कार्यक्रम एथलेटिक्स, फुटबॉल, थ्रोबॉल, वॉलीबॉल और स्थानीय पसंद के अन्य खेलों में चैंपियन बनाने पर केंद्रित है। अक्टूबर 2021 में 30 ग्रामीण स्थानों पर शुरू किया गया, एयू बनो चैंपियन कार्यक्रम अब राजस्थान के 16 जिलों को कवर करते हुए 61 ग्रामीण और अर्ध-शहरी स्थानों तक पहुंच गया है। इस कार्यक्रम के तहत, 7000 से अधिक युवाओं को 90 प्रशिक्षकों और उप-कोचों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है और कई स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। सरकारी समर्थन के अलावा, क्षेत्रीय विशेषज्ञों और संघ निकायों के साथ औपचारिक साझेदारी के साथ, इस कार्यक्रम को हर तरफ से समर्थन मिला है।बनो चैंपियन पहल के तहत, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अक्टूबर 2022 में इस पहले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की शुरुआत की। ग्रामीण स्तर और जिला स्तर पर कई मैच खेलने के बाद अब टूर्नामेंट जयपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हो रहा है।गीता फोगाट भारतीय पहलवान (फ्री स्टाइल) जिन्होंने पहली बार भारत के लिए राष्ट्र मण्डल खेलों में भारत के लिए स्वर्णपदक जीता जिनपर दंगल मूवी भी बनी है ने प्रेस से मुख़ातिब होते हुए कहा कि एयू की तरह अन्य कॉरपोरेट सेक्टर्स को भी स्पोर्टस को सपोर्ट करने की आवश्यकता है तब ही भारत का झंडा अंतराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक अपना परचम लहराएगा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »