ख़बर-बेख़बर -तस्वीर 01 गोविंद मार्ग जैसे ट्राफ़िक व भीड़ से भरे व्यस्ततम चौराहों पर क्या बहुमंज़िला बिल्डिंग्स की स्वीकृति देना सही है?
ख़बर बेख़बर – तस्वीर 02 एलबीएस कॉलेज रोड़,गली न. 02 का कॉर्नर,होटल डोडा पैलेस के पास,मेन रोड़ राजापार्क जयपुर
जब बढ़ेगा यातायात का दबाव और घनत्व तो बढ़ जाएंगी राजापार्क के रहवासियों की मुश्किलें भी
कार्यालय संवाददाता
जयपुर हिलव्यू समाचार । राजापार्क पर बढ़ता व्यवसायिक दबाव भंग कर रहा है आमजन की शांति को। ज़ीरो सेटबैक पर खड़ी अवैध बहुमंज़िला इमारतें शासन और प्रशासन और विधायकों और जनप्रतिनिधियों को कटघरे में खड़ा कर रहीं हैं जो लगभग 90% सही भी है कि आपसी मिलीभगत से लगातार ये अवैध बहुमंज़िला बिल्डिंग्स बन रहीं हैं।
हिलव्यु समाचार पत्र द्वारा लगातार वार्ड नं.149 की अवैध निर्माणों को प्रकाशित किया जा रहा है। इन अवैध निर्माणों में जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय विधायक की मूक सहमति व मिलीभगत है। उन्हीं के इर्द-गिर्द कई अवैध निर्माण धड़ल्ले से हो रहे हैं और वो चुप्पी साधे हैं क्यों?
गुरुनानकपुरा में रमेश मदान का प्लॉट न.392 पीजी/हॉस्टल के लिए अवैध निर्माण कर रहा है तो कपिल बत्रा कमर्शियल दुकानें निकाल रहा है। स्वाति परनामी वार्ड पार्षद के सहयोग व सहमति बिना क्या यह सम्भव है?नहीं! अगले अंकों में होगा खुलासा इस मिलीभगत का। मालवीय नगर जोन नगर निगम ग्रेटर का इस तरह निष्क्रिय रवैय्या क्यों हैं इन अवैध निर्माणों के प्रति?
हिलव्यु के पास ऐसे कई प्रश्न हैं जिनके जवाबों के लिए लगातार वार्ड पार्षद स्वाति परनामी व मालवीय नगर जोन उपायुक्त महेश मान से संपर्क किया गया किंतु उन्होंने अभी तक कोई भी टिप्पणी इस मामले में नहीं दी है।
जबकि ऐसे कई और प्रश्न भी हैं जिनका उत्तर वार्ड 149 पार्षद स्वाति परनामी और नगर निगम ग्रेटर मलावीय नगर जोन उपायुक्त महेश मान ही दे सकते हैं —
◆आख़िर कैसे खड़ी हो रहीं हैं वार्ड में अवैध बिल्डिंग?
◆काम शुरू होते ही आख़िर क्यों नहीं रोके जा रहे अवैध
निर्माण।
◆क्या निर्माण स्वीकृति के नियम केवल आम जन के
लिए बनाई गये हैं?
◆हर गली,रोड़ और चौराहे पर अवैध निर्माणों की झड़ी लगी है।
◆आवासीय में कमर्शियल एक्टिविटी हो रहीं हैं?
◆पीजी/हॉस्टल के लालच में मकान बहुमंज़िला इमारतों
में बदल रहे हैं!
◆स्थानीय जनता में है रोष और गुस्सा उसका क्या
जवाब है इन जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के पास?
बढ़ते अवैध निर्माण अवैध निर्माणकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहे हैं आख़िर मालवीय नगर जोन क्या कार्यवाही कर रहा है इन सब अवैध निर्माणों पर?