पौष हिंदू पंचांग माह और बड़ा अर्थात दाल की नमकीन पकौड़ी। जयपुर में पौष बड़ा सबसे पहले घाट के बालाजी में श्री बद्रिकाश्रम के महंत श्री बद्री दास जी के सानिध्य में लखी पौषबड़ा महोत्सव सन् 1960 से मनाया गया था। जिसमे बड़ी संख्या में आम आदमी पंगत प्रसादी पाते थे । इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए पूरी राजधानी में पौष बड़े के आयोजन धूमधाम से किये जाते हैं। इसी श्रृंखला में सिंधी कॉलोनी राजापार्क में स्थित महाकाल मंदिर में केसर के दूध,सूजी का हलवा व दाल के बड़े की महाप्रसादी से पौषबड़ा का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन की व्यवस्था मनोज ठाकवानी व मंदिर के व्यवस्थापक पुजारी परिवार ने की। बड़ी संख्या में लोगों ने केसर के दूध,सूजी का हलवा व दाल के बड़े की महाप्रसादी ग्रहण की।
Eventsहिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरें
महाकाल मंदिर सिंधी कॉलोनी राजापार्क में महाप्रसादी आयोजन
By Shalini ShrivastavaJan 25, 2023, 06:53 am0
182