ख़बर का असर हिलव्यू समाचार की ख़बर के प्रकाशन के बाद अवैध बिल्डिंग फ्रंटियर कॉलोनी म.न. 204 को सीज किया गया । इसी श्रृंखला में आदर्शनगर जोन नगर निगम हेरिटेज ने 7अवैध निर्माण और किये सीज । आज दिनांक शुक्रवार 13 जनवरी को आदर्श नगर जोन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध उपायुक्त सुरेश राव,आदर्श नगर जोन के नेतृत्व में सीजर की कार्यवाही की गई। हिलव्यू समाचार की खबर का असर हुआ की फ्रंटीयर कॉलोनी , मकान नंबर 204 को सीज किया गया और इसी के साथ साथ लगातार सीजर की कार्रवाई करते हुए मकान नम्बर, बी- 36 खड्डा बस्ती ,आदर्श नगर, मकान नंबर 3666 मोती सिंह भोमिया जी का रास्ता , मकान नंबर – 4787 मठ का कुआँ जयपुर, मकान नंबर 3789-3790 मोती सिंह भोमिया का रास्ता, मकान नम्बर- 4 य 11 जवाहर नगर जयपुर, मकान नंबर ए -36 सेठी कॉलोनी सहित जयपुर सहित कुल सात अवैध निर्माणों को भी सीज किया गया ।आदर्श नगर जोन लगातार अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर शिकंजा कस रहा है जो कि वाकई एक आदर्श प्रस्तुत कर रहा है।
Hillview E-PaperSpecial Videoमन की बातहिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू राजस्थान
हिलव्यू समाचार ख़बर का असर सीज हुआ फ्रंटीयर कॉलोनी, मकान नंबर 204
By Shalini ShrivastavaJan 13, 2023, 16:55 pm0
220
Previous Postपिंकसीटी बन रही अवैध सिटी हिलव्यू संपादक शालिनी श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट
Next Postअरुण कसुंभीवाल वास्तुविद एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड से होंगे सम्मानित