अरुण कसुंभीवाल वास्तुविद को कल मिलेगा एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड
जयपुर के सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट वी एकेडमी ऑफ इंटीरियर डिजाइन वास्तु के निदेशक ‘श्री अरुण कसुम्बीवाल’ को एक्सक्लूसिव बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से 3000 प्रोजेक्ट पूरा करने पर एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड देने के लिए उनकी टीम 13 जनवरी को जयपुर आ रही है। यह अवार्ड उनके द्वारा 1990 से अब तक विभिन्न प्रकार की अवासीय , व्यासायिक, संस्थागत, शैक्षणिक व विभिन्न राज्यो में मन्दिरो के निर्माण व संरक्षण के लिये उल्लेखनिय कार्य करने हेतु दिया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि जयपुर के विश्व विख्यात हवामहल बनाने वाले स्व. श्री लाल चन्द उस्ता के परिवार की यह 7वीं पीढी हैं। अकादमी के माध्यम से अब तक 1300 आन्तरिक वास्तुविद् भी सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है. 1990 से अरुण समाज के हर वर्ग को सेवाएँ प्रदान करते आ रहे हैं।