◆गोपालपुरा बायपास की हर बिल्डिंग आवासीय है किंतु कमर्शियल एक्टिविटी में लिप्त है फिर केवल एक ही बिल्डिंग पर कार्यवाही क्यों की गई?◆गोपालपुरा बायपास पर पार्किंग किसी भी बिल्डिंग के पास नहीं तो आज तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई जेडीए द्वारा?◆किसी भी बिल्डिंग मालिक के पास फायर एनओसी और पार्किंग नहीं है।◆बैसमेन्ट में चलते कोचिंग संस्थान कैसे मान्य हो रहे हैं गोपालपुरा बायपास पर?◆ट्राफ़िक की स्थिति बदतर है कोचिंग संस्थानों के कारण!◆ यातायात हमेशा बाधित रहता है क्योंकि हज़ारों बच्चे कोचिंग से छूटते हैं।◆ आवासीय मकानों में पीजी और हॉस्टल के साथ-साथ ढाबे,कैफेटेरिया, कमर्शियल दुकानें, शराब की दुकानें, सलून्स चल रहे हैं! यह सब जेडीए को नज़र क्यों नहीं आया आजतक? गोपालपुरा बायपास पर जेडीए ने कितनी बिल्डिंगों पर की कार्यवाही
ABOUT US हिलव्यू समाचार भारत देश की उन्नति और ख़ुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है।इसी भावना के चलते राजस्थान राज्य में सामाजिक,साहित्यिक,राजनैतिक,मौलिक और ज्वलंत विषयों पर अपनी मुखर वाणी प्रस्तुत करता है। समाज में जागरूकता लाने और उसे एक दिशा देने की दृष्टि से मीडिया दृष्टिकोण अपनाते हुए हिलव्यू समाचार शासन-प्रशासन और जनता के मध्य सेतु का कार्य करने को प्रतिज्ञाबद्ध है। समाज में फैली बुराइयों,कुरीतियों,भ्रष्टाचार,रिश्वतख़ोरी, अवैध निर्माण,अतिक्रमण अराजकता के विरुद्ध आवाज़ उठाना और उसके समाधान के लिए प्रयास करना ही हिलव्यू समाचार का उद्देश्य है।