अलवर विहार थाने के SHO जहीर अब्बास ने बताया कि भरतपुर के लाड़मका गोपालगढ़ के रहने वाले फारुख अहमद के बारे में सूचना मिली थी की वह पिछले कई दिन से शहर के अलग-अलग एटीएम बूथ में घूमकर ट्रांजैक्शन कर रहा है। इस पर कॉन्स्टेबल दीन मोहम्मद और मूलचंद को रेकी के लिए लगायाथा ।
रविवार रात 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि फारुख अहमद नाम का युवक मूंगस्का में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ पर ट्रांजैक्शन कर रहा है। पुलिस पहुंची तो आरोपी घबरा गया। जब जांच की तो उसके पास से 1 लाख 45 हजार रुपए मिले। पूछताछ में आरोपी ने 7 से 8 लोगों के बारे में बताया है, जो भरतपुर के रहने वाले हैं। ये खुद ठगी करने वाली गैंग से जुड़ा है। ये ठगी से अकाउंट में आए रुपए को गिरोह तक पहुंचाने के बदले 2 प्रतिशत तक कमीशन लेता था। इसके पास से HDFC और ICICI बैंक के 25 ATM कार्ड और मिले। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह इन एटीएम से कई लाख रुपए और ट्रांजैक्शन करने वाला था।