जयपुर। देश दुनिया का लोकप्रिय पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ‘जिफ’ शुक्रवार 6 जनवरी को शाम 4:30 बजे महाराणा प्रताप सभागार में शुरू होगा। रैड कार्पोट पर होने वाले इस भव्य उद्घाटन समारोह में दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज़, हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ और सुमति राम उद्घाटन समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे। इस मौके पर इन हस्तियों के निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती अमीर खुसरो को समर्पित नृत्य रचना प्रस्तुत करेंगे।
जिफ फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि जिफ ने गत वर्ष फिल्म फैस्टिवल्स के इतिहास में यह पहली बार स्क्रीनिंग से पहले ही अवार्डों की घोषणा करने की परंपरा शुरू की थी जिसे इस साल भी बरकरार रखा गया है। इसके तहत उद्घाटन के दिन ही सभी पुरस्कृत फिल्मों को अवार्ड वितरित कर दिए जाएंगे। ऐसा करने से फिल्म प्रेमियों को 7 जनवरी से जयपुर के मालवीय नगर स्थित जीटी सैंट्रल के आयनॉक्स में बेस्ट फिल्में देखने का ऑप्शन मिल जाएगा और लोग अपनी पसंद के अनुसार फिल्मों का आनन्द ले सकेंगे।
6 जनवरी को उद्घाटन के बाद 7 से 10 जनवरी तक चयनित और पुरस्कृत फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान कुल 63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लैंथ फिल्मों सहित 61 फुल लैंथ फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। ये वो फिल्में हैं जिनका जिफ की ओर से देश के पांच शहरों में पहली बार आयोजित किए गए ‘टॉर्च कैम्पेन’ के तहत प्रचार प्रसार किया गया था। इसके अलावा 28 फुल लैंथ डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिक्शन, वेब सीरीज़, शॉर्ट एनीमेशन फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के पन्द्रहवें संस्करण के दौरान राजस्थान के सक्रिय और चर्चित 13 फिल्मकारों की फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें तीन राजस्थानी भाषा की फुल लैंथ फिल्मों नीरज खंडेलवाल की मिंजर, दीपांकर प्रकाश की नानेरा, अनिल भूप की सुभागी तथा हेमंत सिरवी की हिंदी फिल्म गोडलिया सहित 12 शॉर्ट कैटेगिरी की फिल्में शामिल हैं।