भ्रष्टाचारियों की शक्ल फोटो व नाम को मीडिया में उजागर नहीं करने का एसीबी का तुगलकी फरमान DG ACB का अतिरिक्त चार्ज संभालने वाले हेमंत प्रियदर्शी का अनोखा आदेश बना चर्चा का विषय
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अब भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों को ट्रैप करने के बाद उनके नाम और फोटो जारी नहीं करेगी। सिर्फ विभाग का नाम और पद की जानकारी ही सार्वजनिक की जाएगी। DG ACB का अतिरिक्त चार्ज लेते ही हेमंत प्रियदर्शी ने दिया ये अनोखा आदेश।
अब ACB के इस अनोखे व नए आदेश को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। आरोपियों की फोटो और नाम छुपाकर आखिर ACB को क्या फायदा होने वाला है। आखिर क्या मंशा छुपी है इस आदेश के पीछे । गहलोत सरकार का भ्रष्टाचारियों के प्रति इतनी हमदर्दी दिखाना क्या किसी सांठ गांठ की ओर ईशारा तो नही?
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी एसीबी के आदेश को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। राठौड़ ने अपने ट्ववीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तथाकथित मॉडल स्टेट राजस्थान में भ्रष्टाचारियों को अभयदान देने के लिए अब उनके फोटो व नाम को मीडिया में उजागर नहीं करने का तुगलकी फरमान निकालकर प्रेस की स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है।