विक्रम उर्फ लादेन गम्भीर प्रवृति का अपराधी है जिसके विरूद्व लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट, आर्म्स एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के विभिन्न थानों में करीब 27 प्रकरण दर्ज है। आरोपित विक्रम उर्फ लादेन ब्याज में रूपये देने का धंधा, फिरौती के रूपये ऐंठना आदि अपराध करता है।
दूसरा आरोपी राहुल भी चोरी, लूट, अवैध हथियार रखनेे एवं मारपीट करने का आदि है जिसके विरूद्व भी करीब 17 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है।
आरोपित विक्रम उर्फ लादेन अपनी स्वंय की गैंग संचालित करता है जो राजस्थान के अलवर, भिवाडी, भरतपुर, कोटपूतली, जयपुर जयपुर ग्रामीण एवं दिल्ली, गुडगांव, हरियाणा में सक्रिय है। साथ ही ये पपला गैंग का प्रमुख विरोधी है जो अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिये एवं आपसी रंजीश के कारण दोनों गैंगों में गैंगवार की सम्भावना बनी रहती है। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी जयपुर शहर में कोई गैंगवार की वारदात करने की फिराक में थे जिनको सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा वारदात से पूर्व ही मय हथियार के गिरफ्तार कर लिया गया। इन आरोपियों के कब्जे से 01 पिस्टल, 01 देशी कट्टा और 07 कारतूस एवं परिवहन मे प्रयुक्त लग्जरी वाहन भी बरामद किया गया ।