जयपुर। अजमेर रोड स्थित उमा कॉलोनी में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, प्रभुपाद, भागवताचार्य पंडित श्री श्याम सुन्दर जी महाराज के मुखारवृंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। इस धार्मिक अनुष्ठान में भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान संगीत वादक मोहन कुमार सैनी मस्त मंडल ने भजन गायन से उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। लोगों ने इस संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। प्रवचन के बाद समिति के द्वारा उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान दौरान पंडित अनिल शास्त्री, भगवान सहाय गौत्तम, विनोद गौत्तम, जगदीश शर्मा, पवन गौत्तम, कैलाश कुमावत, बच्चन सिंह जादौन, भॅवर सोलंकी, अरुण द्विवेदी, नंदकिशोर शर्मा, रामजीलाल शर्मा आदि कई भक्तगण उपस्थित रही।
हिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरें
7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।
By adminDec 28, 2022, 16:10 pm0
225
Previous Postपेपरलीक कांड सरकार की विफलता : राजेंद्र सिंह गुढ़ा
Next Postराजस्थान के समस्त जिला एसपी ऑफिस में परामर्श प्रकोष्ठ काउंसलिंग सेल का गठन