पं. सुरेष मिश्रा को बनाया पुनः प्रदेश अध्यक्ष
सरकार रग्बी खेल को प्रोत्साहित करें- पं. सुरेश मिश्रा
जयपुर 28 दिसम्बर। राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ जयपुर द्वारा आयोजित 2022 की वार्षिक बैठक व चुनाव का आयोजन आज 28 दिसम्बर को बनीपार्क स्थित कार्यालय पर आयोजित हुआ। जिसमें राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के संबंधित सभी जिला रग्बी फुटबॉल संघ के पदाधिकारियो ने इस बैठक में भाग लिया।
राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के निर्वाचन अधिकारी गोविन्द पारीक, अतिरिक्त निदेशक पब्लिक रिलेशन राजस्थान सरकार ने बताया कि संघ के चुनाव निर्विरोध हुआ जिसमें पं. सुरेश मिश्रा को अध्यक्ष, कुलदीप सिंह राजावत को सचिव, जितेष कुमार को कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव के पद पर अजीत सिंह कल्याणवत, रविन्द्र सिंह राजावत, गौरव कुमार, उपाध्यक्ष के पद पर दिनेश शर्मा, आशीष पाराशर, सत्येन्द्र सिंह राठौड निर्वाचित हुए। साथ में संघ के कार्यकारी सदस्य जितेन्द्र यादव, दशरथ सिंह, जितेंद्र सिंह शेखावत, सनवर खालवा, श्याम सिंह निर्वाचित हुई।
राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव कुलदीप सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष जितेष कुमार, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव रविन्द्र सिंह और गौरव कुमार ने खेल को बेहतर बनाने की और खिलाड़ियों को तैयार करने का मंथन किया और इस खेल को राज्य, जिला, स्कूल और विश्वविद्यालय के खेतों में और अधिक प्रतिभागियों को भागीदारी निभाने का योजना बनाई गई।
राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल के बाद सबसे ज्यादा देखे जाने वाला पावर का खेल रग्बी है। पिछले कुछ वर्षों से हमारे देश भारत में इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और युवाओं का इसके प्रति रुझान भी बढ़ रहा है। वर्ष 2022 रग्बी खेल राजस्थान के लिए सर्वश्रेष्ठ वर्ष रहा है जिसमें जूनियर वर्ग ने नेशनल पटना में बालक वर्ग में रजत पदक व सब जूनियर में बालिका वर्ग नेशनल ने कांस्य पदक जीता, जो कि राजस्थान के आज तक की श्रेष्ठ उपलब्धि है।
मिश्रा ने बताया कि साथ ही राजस्थान के 4 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ जिसमें राजकुमार अंडर-20 इंडिया टीम के लिए उज्बेकिस्तान में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। जबकि बालक वर्ग में देशराज सिंह राठौड़ वीरेन्द्र सिंह निर्वाण ने हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। साथ ही इस वर्ष राजस्थान के शिक्षा विभाग में रग्बी खेल को जोड़ दिया गया है। जिसमें कुल 25 जिलों ने 19 व 17 वर्ष बालक-बालिका में लगभग 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया है। साथ ही आल इंडिया विश्वविद्यालय रग्बी प्रतियोगिता में सबसे अधिक टीमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेने के लिए पहुंची है।
साथ ही बालिका वर्ग में भूमिका शुक्ला का हिंदुस्तान के लिए रजत पदक जीतने वाली राजस्थान की पहली बालिका है।
इस अवसर पर 20 जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे थे।