अखिल भारतीय कायस्थ महासभा स्वयं सिद्धा साहित्यिक संस्थान जयपुर .राजस्थान व इटरनल हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में *पुस्तक लोकार्पण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया॥
उक्त कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि श्री अजीत सक्सेना मुख्य प्रबंधक जेवीवीएनएल* व विशिष्ट अतिथि डॉ अखिल शुक्ला, श्री राधेगोविन्द माथुर, श्री धर्मेंद्र जोहरी प्रदेश महामंत्री, श्रीमती दीपा माथुर प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अरुण सक्सेना जिला अध्यक्ष, रवि माथुर जिला महामंत्री ने मुंशी प्रेमचंद स्मारिका 2022 ,जीने की राह* लेखिका करूणा श्रीवास्तव (कथा संग्रह), ‘अनुभूति’:पुष्पा माथुर (काव्य संग्रह),
‘रिश्तों की डोर’बृजेन्द्र मोहन माथुर(काव्य संग्रह),
रज़ा-ए-शकुन रघुवीर शंकर माथुर ‘रज़ा’(काव्य संग्रह),सम्पादक अर्चना माथुर
‘अज्ञेय’ज्ञानवती सक्सैना(एवं अन्य छः कवि)काव्य संग्रह सम्पादक जितेन्द्र चौहान पुस्तकों का भी लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में स्वयं सिद्धा साहित्यिक संस्था द्वारा स्व श्री देवी सहाय सक्सेना की स्मृति में आयोजित दीप से दीप जले प्रतियोगिता के 8 विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती ज्ञानवती सक्सेनाजी ने विजेताओं को नगद राशि भी पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की।
स्वर्गीय श्री अनूप श्रीवास्तव की स्मृति में उनकी बहन सुश्री करुणा श्रीवास्तव जी ने 3 साहित्यकारों श्री प्रेम मोहन लखोटिया जी, श्री नवल पाण्डे जी, श्री पूरण शर्मा जी को 5100 रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया।