राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष झलकन सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता में बताया कि होमगार्ड के जवान काफी लंबे समय से नियमित रोजगार की मांग करते आ रहे हैं | होमगार्ड जवानों को राजस्थान के कई जिलों में तो वर्ष भर में मात्र 3 से 4 महीने की ही ड्यूटीयाँ मिल पाती हैं | ऐसी स्थिति में होमगार्ड जवान अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं |
होमगार्ड जवानों ने राजस्थान के लगभग सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा बताई जिसमें से लगभग 90 विधायक मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को होमगार्ड रूल्स एक्ट 1962-63 में संशोधन कर नियमितीकरण करने के लिए पत्र लिखकर सिफारिश भी की है, परंतु आज तक होमगार्ड जवानों की पीड़ा पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया |
होमगार्ड जवानों ने मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया पर होमगार्ड जवानों को अभी तक कोई उचित जवाब नहीं मिला | इससे आक्रोशित होमगार्ड जवान प्रदेश भर में एकत्रित होकर 28 दिसंबर 2022 से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे | जल्दी मांगों का निराकरण नहीं किया तो उग्र आंदोलन की भी घोषणा की जाएगी ।