सांसद मीणा ने प्रेस वार्ता में कहा कि रीट भर्ती परीक्षा के दौरान सरकार ने आरोपी रामकृपाल की प्रॉपर्टी को तो ध्वस्त कर दिया था। लेकिन कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के दोषी कांग्रेस नेता के खिलफ कोई कार्यवाही नहीं हुई । उन्होंने कहा कि विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा का स्कूल भी अब तक सील नहीं हुआ है। ऐसे में इन नकल गिरोहों के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। अगर सरकार समय रहते कार्रवाई करती। तो शायद सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर भी लिक नहीं होता।
सांसद मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार के राज में अब तक 16 भर्ती परीक्षाएं आयोजित हुई है। जिनमें से 10 भर्ती परीक्षाओं का पेपर लीक हुआ है। जिससे लाखों युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया है ऐसे में इस पूरे प्रकरण की CBI से जांच होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ। तो मैं सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ूंगा और युवाओं के साथ एक बड़ा आंदोलन करूंगा।