राजस्थान विश्वविद्यालय के स्टाफ क्लब यूनियन व कर्मचारी नेता अध्यक्ष गोविंद सिंह से कर्मचारियों, शिक्षकों व छात्रों की समस्याओं को लेकर हिलव्यू समाचार सह-संपादक कुलदीप गुप्ता की सीधी बातचीत
स्टाफ क्लब यूनियन व कर्मचारी नेता अध्यक्ष गोविंद सिंह ने राजस्थान यूनिवर्सिटी, जेएलएन मार्ग पर हुई आज 26 दिसम्बर को हुई सिंडिकेट में- ◆मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2022 में की गई घोषणा अनुसार संविदा कर्मचारियों की 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि करने,
◆विश्व विद्यालय कर्मियों के LFAD के मुद्दे को सिंडिकेट के माध्यम से हल कराये जाने,
◆LFAD के चलते सेवानिवृत्त कर्मियों की कटौती रोकने
◆ वर्तमान में इसकी वजह से ग्रेड पे में आई असमानता को दूर करने, ◆कर्मचारियों के आवास आवंटन में हो रही अनियमितता को दूर कर जरूरतमंद कर्मियों को आवास आवंटन की बात सहित अन्य कई मुद्दों पर संघर्षरत कर्मचारियों का समर्थन किया।
◆साथ ही RGHS मेडिकल सुविधा को अपग्रेड करने की बात कही ताकि गंभीर बीमारियों में कर्मचारियों को पूर्ण लाभ मिल सके,
राजस्थान यूनिवर्सिटी कर्मचारी नेता गोविंद सिंह ने कर्मचारी हित के हर मुद्दें पर कर्मचारियों की आवाज बुलंद करने एवं उनके साथ संघर्ष करने का विश्वास दिलाया।