भाभा हॉस्टल छात्रों के आंदोलन का 10वाँ दिन लाया नया सवेरा ,आंदोलन का उद्देश्य हुआ पूरा हरवंश गोदारा की मनमानी के विरुद्ध छेड़ा गया था आंदोलन राजस्थान यूनिवर्सिटी में भाभा हॉस्टल के छात्र कड़ाके की सर्दी में वीसी कार्यालय के बाहर 09 दिन से लगातार दिन-रात बैठे थे अनशन पर
,अनशन में बैठे छात्र सुदेश,मानस,जयसिंह से हिलव्यू समाचार सह-संपादक कुलदीप गुप्ता की सीधी बातचीत । राजस्थान यूनिवर्सिटी के भाभा हॉस्टल में असिस्टेंट होस्टल वार्डन हरवंश गोदारा की मनमानी और दादागिरी से परेशान भाभा हॉस्टल के सभी छात्र बैठे थेअनशन पर । असि. वार्डन हरवंश गोदारा ने मनमानी कर बॉलीबाल मैदान पर उगा रखी थी सब्ज़ियाँ और बॉलीबाल मैदान को करवा दिया था तहस-नहस। भाभा हॉस्टल छात्रों के विरोध करने पर यूनिवर्सिटी में बाहरी छात्रों ने आकर किया भाभा हॉस्टल के छात्रों पर पथराव ,उस दौरान असिस्टेंट हॉस्टल वार्डन हरवंश गोदारा ने नहीं की कोई कार्यवाही,बल्कि ग़लत बयान देकर 16 बाहरी लड़कों के आतंकी हमलावर झुंड को बताया मात्र 4 ही हमलावर ,राजस्थान विश्वविद्यालय के परिसर में होमी जहाँगीर भाभा के पीजी हॉस्टल सहायक आवास अधिकारी हरवंश गोदारा पीजी छात्रों के हितों का कर रहे थे लगातार हनन , 26 दिसम्बर को सिंडिकेट की मीटिंग के दौरान छात्रों ने हरवंश गोदारा को हटाने की रखी थी माँग ,कड़ाके की सर्दी में वीसी कार्यालय के बाहर नौ दिन से लगातार दिन रात छात्र अनशन पर बैठे थे ।