आयुष कर्मचारियों के साथ वेतन बढ़ोतरी में सरकार ने किया छलावा
वेतन वृद्धि में एलोपैथिक व आयुष कर्मचारियों में 600 रुपये का बड़ा धोखा व झटका दिया सरकार ने
3200 से 4200 एलोपैथिक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि लेकिन आयुष कर्मचारियों की वेतन वृद्धि मात्र 3600
आयुष कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर अपने अधिकारों को लेकर किया महापड़ाव वेतन विसंगतियों और स्थायीकरण को लेकर छेड़ा गया है आंदोलन गहलोत सरकार ने अगर नहीं की माँगे पूरी तो होगा आमरण अनशन अगला क़दम प्रतिनिधि धर्मेंद फोगाट से सीधी बातचीत 10 वर्षों से आयुष नर्सेज कर रहे हैं माँगे एलोपैथिक कर्मचारियों के उन्हें भी बराबर मिले वेतन और अधिकार 1005 कर्मचारियों को मिले स्थायीकरण