उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा के पेपर आउट मामले में 44 युवकों को पकड़ा है। इनमें सात लड़कियां भी शामिल हैं। उदयपुर एसपी के निर्देश पर गोगुंदा-पिंड़वाडा हाइवे पर बेकरिया थाने के बाहर सुबह एक बस को पकड़ा। नाकाबंदी कर पुलिस ने बस में चेकिंग की तो उसमें बैठे कई युवाओं के पास पेपर का कंटेंट मिला। इस पर पुलिस ने ओरिजनल पेपर से चेक करवाया तो पेपर से कई सवाल मैच हो गए। पुलिस ने बस में मौजूद सभी अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। बेकरिया से सभी को उदयपुर पुलिस लाइन लाया गया । ज्यादातर आरोपी जालौर और सिरोही समेत अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बस से पेपर के अलावा प्रिंटर समेत कुछ अन्य उपकरण भी मिले हैं। मास्टरमाइंड जोधपुर का रहने वाला है, जिसने एक-एक अभ्यर्थी से 10-10 लाख रूपए में सौदा किया था।
हिलव्यू प्रमुख ख़बरेंहिलव्यू राजस्थानहिलव्यू. क्राइम रिपोर्ट
सेकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा पेपर आउट मामले में बस भरकर युवा गिरफ्तार
By adminDec 25, 2022, 03:26 am0
186
Previous Postक्षत्रिय चिंतन शिविर -2022
Next Postपेपर लीक से नाराज युवाओं ने शिक्षा मंत्री के घर पर लगाया ताला