शाहपुरा लक्ष्मी इंटरनेशनल एकेडमी शाहपुरा में बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय वार्षिक एथलीट मीट का शुभारंभ हुआ । मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन रोहिताश्व राम मीणा सहित महेश मधुकर इंस्पेक्टर जिला परिवहन विभाग शाहपुरा रहे। विद्यालय के प्राचार्य एमआर वर्मा व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर मीट का आगाज किया गया प्राचार्य द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में सभी कक्षा के विद्यार्थि भाग लेंगे । नन्हे-मुन्ने द्वारा कदमताल के साथ शानदार मार्च पास्ट करते हुए अतिथियों को सलामी दी। विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत में अनेक नृत्य भी पेश किया गए। प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए विविध दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया । मुख्य अतिथि रोहिताश्व राम मीणा ने कहा कि छोटे-छोटे विद्यार्थियों का जोश व उमंग अतुलनीय है वर्तमान में खेलों के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। मुख्य अतिथि महेश मधुकर ने कहा कि इन नवाकुरों को अनुशासन में एकरूपता के साथ अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर देते रहना चाहिए। 100 मीटर दौड़ में केशव ,लवेश व देवास्य , 200 मीटर दौड़ में रघुवीर अमन ,आरव कुमार निर्मल व लंबी कूद में पवन ,हरितिका व लक्ष्य प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान पर रहे ।मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया इस दौरान खेल शिक्षक दिनेश कुमार वर्मा , कृष्ण यादव सहित गजानंद शर्मा रोहिताश्व कुमार जाट सीमा यादव दीपिका गुप्ता जितेंद्र प्रजापत ममता यादव आशीष शर्मा राजा मीणा आदि उपस्थित रहे मुदिता खंडेलवाल अंशिका शर्मा सहित शिक्षिका पायल सिंधु द्वारा मंच संचालन किया गया।
Eventsहिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरें
तीन दिवसीय वार्षिक एथलीट मीट का शाहपुरा में शुभारंभ
By adminDec 23, 2022, 05:00 am0
205
Previous Postफेल करने की धमकी देकर छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने वाला प्रोफेसर व बिचोलिया छात्र गिरफ्तार
Next Postराजस्थान की बालिकाओं को रग्बी में मिला ब्रोंज मेडल