डेगाना के चिल्ड्रन पार्क में जन आक्रोश जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दीया ने कहा की यह कांग्रेस सरकार के लिए शर्म की बात है कि दुष्कर्म, दलित अत्याचार, साईबर क्राईम, बिजली, पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि, पेपर लीक व बेरोजगारी में प्रथम तो महिला अपराध में राजस्थान देश में दूसरे नम्बर पर है।
सांसद दीया ने कहा की पिछले चार साल में राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध दोगुना हो चुके हैं, 27 हजार से ज्यादा दुष्कर्म हुए और कम से कम 17 बेटियों के साथ प्रतिदिन दुष्कर्म हो रहा है। प्रदेश में चाहे अस्पताल हो, एम्बूलैंस हो, स्कूल-कॉलेज हो, पुलिस थाना हो या फिर कोई भी स्थान महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। सदन में सरकार के मंत्रियों द्वारा महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म के मामलों पर गलत बयानबाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है और सरकार की उल्टी गिनती शुरू चुकी है। वहीं कर्जा माफ करने का वादा भी सरकार भूल गई व 18 हजार से ज्यादा किसानों की जमीनों को भी नीलाम किया गया। बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ते के झूठे वादे किये गये, भर्ती परीक्षाएं भी माफियाओं के चुंगल में फंसी है। इनका जवाब प्रदेश की जनता 2023 के चुनावों में कांग्रेस सरकार को देगी।