भरतपुर कलेक्ट्रेट में गुरुवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची एक फरियादी लड़की को कलेक्टर आलोक रंजन के मौखिक आदेश के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता की जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्ज़ा कर मकान बना लिया है। जिसकी शिकायत लेकर वह जनसुनवाई में पहुंची और उसने कलेक्टर को सिर्फ यह कह दिया कि, आप हमारे अधिकारी नहीं दिला रहे, गांव से भागने की स्थिति हो रही है, आप हमारी कोई सुनवाई नहीं करते हो, इसकी बजाए हमें जहर दिला दो, लेकिन यह बात कलेक्टर को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने तुरंत पीड़िता को अरेस्ट करवा दिया।