*अगले अंक में होगा घनश्यामदास चंदलानी के फिर इन दो अवैध निर्माणों का खुलासा* 1.साईंकृपा,जवाहर नगर रोड़ वाली बिल्डिंग पर झूठा शपथ पत्र । श्याम पान भंडार,बर्फ़खाने के पास चार शोरूम *
सुप्रीम कोर्ट के पार्क नियमों के आदेशों की धज्जियाँ उड़ा रहा एक साधारण सा भाजपा पार्षद घनश्यामदास चंदलानी* सिंधी कॉलोनी सत्कार मैरिज हॉल के दाईं ओर टी पॉइंट पर सर्वानन्द पार्क स्थित हैं जहाँ सुबह सैकड़ों लोग स्वास्थ्य लाभ लेने आते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार किसी भी सार्वजनिक पार्क,उद्यान या बग़ीचे में किसी भी तरह का उत्सव,समारोह या निजी कार्य नहीं किया जा सकता न ही यहाँ पर कोई आस्था का प्रतीक मंदिर,मस्ज़िद या गुरुद्वारा या चर्च स्थापित किया जा सकता। यह एक सार्वजनिक स्थल है जो स्वास्थ्य की दृष्टि से रिहायशी इलाकों में स्कीम द्वारा सरकार या कॉलोनाइजर द्वारा दिया जाता है। पार्क के पूर्ण होने के बाद सोसाइटी उसकी देख रेख का संचालन कर सकती है किंतु किसी भी तरह का निर्माण इसमें नहीं किया जा सकता। लेकिन वार्ड 94 का पार्षद घनश्यामदास चंदलानी ने सर्वानन्द पार्क में साईं मंदिर के पास 100×30 का हॉल अवैध निर्माण कर लिया और राजनैतिक पार्टी भाजपा का कार्यकलाप कर रहा है।
क्या गहलोत सरकार को ये नज़र नहीं आ रहा? । शासन-प्रशासन आख़िर पार्कों पर होने वाले अवैध कब्ज़ों पर शिकंजा क्यों नहीं कस रहा? । घनश्याम दास चंदलानी के सैकड़ों अवैध प्रोजेक्ट सांठगांठ,पार्टनशिप और स्वयं ऑनरशिप से चल रहे हैं। आदर्शनगर ज़ोन ने अब तक इसके किसी भी अवैध प्रोजेक्ट को टारगेट नहीं किया है…..क्यों? प्लॉट न.88,रामगली न. 06, आदर्शनगर, राजापार्क बिना सेटबैक छोड़े,बिना अनुमति,बिना नक़्शे के अप्रूव्ड के धड़ाधड़ बन रही है। ताज़ाफल वाली रोड़,शांतिपथ,सिंधी कॉलोनी प्लॉट न.314 में अवैध निर्माण बेसमेंट से शुरू हो गया। पार्षद घनश्यामदास चंदलानी वार्ड 94 आम जनता का शोषण कर रहा है और सरकार की नाक के नीचे अवैध निर्माण के लगातार संचालन कर रहा है।
प्रशासन ने अब तक कार्यवाही क्यों नहीं शुरू की इनअवैध निर्माणों पर यह एक यक्ष प्रश्न है गहलोत सरकार के लिए *अगले अंक में होगा घनश्यामदास चंदलानी के फिर इन दो अवैध निर्माणों का खुलासा* 1.साईंकृपा,जवाहर नगर रोड़ वाली बिल्डिंग पर झूठा शपथ पत्र । श्याम पान भंडार,बर्फ़खाने के पास चार शोरूम