हत्या के आरोप में पति पत्नी गजेन्द्र तिवाड़ी व संध्या मधू को थाना शिवदासपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
आरोपी पति-पत्नी दोनों गुरूग्राम में किराये के फ्लैट में रहते थे । सीमित कमाई होने व खर्चे अधिक होने के कारण इन्होने अपने पिता महेंद्र तिवाड़ी पर जो कि एक सरकारी अध्यापक थे, उन पर खर्चा देने का दबाव बनाते रहते थे। रूपये नही देने पर मारपीट की धमकियां देते थे। आरोपिया संध्या मधु अपने ससुर महेन्द्र तिवाडी की सैलेरी के रूपये भी अपने खाते में ट्रांसफर करती रहती थी। इन दोनों पति-पत्नी से इनके परिवार के अन्य सदस्य भी नाराज थे। आरोपी व उसकी पत्नी ने महेन्द्र तिवाडी को महल योजना, जगतपुरा से अपने साथ बहला-फुसलाकर एक स्वीफ्ट कार नं. आर जे 14 एसी 3043, कागजात व अन्य दस्तावेज अपने साथ गुरूग्राम ले गये व गुरूग्राम में ले जाकर रूपये नही देने पर व जयपुर स्थित खाली प्लॉट अपने नाम नही करने पर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी एवं बाद में स्वीफ्ट कार को भी बाजार में बेच दिया। मुल्जिमान के कब्जे से मृतक महेन्द्र तिवाडी के दस्तावेज व कार विक्रय सम्बन्धी दस्तावेज भी बरामद किये जा चुके है। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।