आदर्शनगर निगम हैरिटेज उपायुक्त सुरेश राव कर्मठ कार्यशैली और पीड़ित व्यक्ति के प्रति संवेदनशील । नगर निगम हेरीटेज के उपायुक्त सुरेशराव बने आदर्श प्रशासनिक अधिकारी । आदर्शनगर जोन के अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर लगातार कस रहे शिकंजा । इंडोनेशिया निवासी अप्रवासी भारतीय श्यामलाल उत्तम ने भी उपायुक्त सुरेश राव की प्रशंसा की। 03 वर्षों से पट्टा चल रहा था लंबित। उपायुक्त सुरेश राव की त्वरित कार्यवाही से पट्टा दिया जा सका । आदर्श नगर निगम हेरिटेज जयपुर ने राजधानी जयपुर में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कार्यकुशलता की छाप छोड़ी है।कार्यशैली की कर्मठता और पीड़ित व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता ही आदर्शनगर निगम हैरिटेज उपायुक्त सुरेश राव को विशेष बनाती है।
Interview (एक शख्सियत)मन की बातहिलव्यू प्रमुख ख़बरें
नगर निगम हेरीटेज उपायुक्त सुरेश राव बने आदर्श प्रशासनिक अधिकारी
By Shalini ShrivastavaDec 02, 2022, 05:38 am0
202
Previous Postवार्ड पार्षद नीरज अग्रवाल की पर्चियों का खेल: देखिए यह वीडियो
Next Postकॉन्स्टेबल दीक्षान्त परेड 2 दिसम्बर को