BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

राहुल गांधी के लिए कोटा -झालावाड़ हाईवे 4 दिन के लिए बंद

193

राजस्थान के कोटा से झालावाड़ (Kota to Jhalawar) जाने वाले वाहन चालकों और आमजन के लिए जरूरी सूचना हैं। 4 से 8 दिसंबर तक NH-52 यानी कोटा -झालावाड़ हाईवे (National Highway -52) रूट बंद रहेगा। लिहाजा इस रूट से जाने वाले लोगों को इन चार दिनों के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाना होगा, जो कोटा-बारां- खानपुर-झालावाड़ है। दरअसल यह रूट डायवर्ट प्रशासन ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat jodo yatra) को लेकर किया हैं। यह कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की यात्रा के चलते होने वाले रूट डायवर्शन (Route diversion) से 5 दिन तक आम लोगों की मुश्किल भी बढ़ेगी। उन्हें हैवी ट्रैफिक (Heavy Traffic) जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ेगा।

मध्यप्रदेश से झालावाड़ जिले में एंटर करेगी यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान रूट फाइनल हो चुका है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को मध्यप्रदेश से झालावाड़ जिले में एंटर करेगी। 7 दिसंबर को कोटा सिटी में यात्रा आएगी। यात्रा कोटा-झालावाड नेशनल हाइवे 52 से होकर गुजरेगी। इसी के चलते प्रशासन ने नेशनल हाइवे पर डायवर्ट की योजना बनाई है। जिस दिन यात्रा झालावाड़ में 4 दिसंबर को आएगी। उसी दिन कोटा से झालावाड़ यह सड़क मार्ग बंद रहेगा। 8 दिसंबर को यात्रा हाइवे से निकल जाएगी। उसके बाद रूट को फिर से खोला जाएगा




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »