राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेस वार्ता में उठे सियासी संकट पर
हिलव्यू समाचार के तीखे सवाल ।
वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश मिश्रा के खून से खड़गे को लिखे पत्र को लेकर डोटासरा बोले “ख़ून से लिखें, पसीने से लिखें या स्याही से लिखें चिट्ठी लिखने वाले को कोई रोक सकता है क्या? मैं किसी का मज़ाक नहीं उड़ा रहा” ।
सियासी संकट के दौरान डोटासरा की प्रदेशाध्यक्ष भूमिका को लेकर हिलव्यू समाचार ने उठाये कई सवाल 1. प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा की भूमिका सियासी संकट के दौरान क्यों रही मौन और निष्क्रिय? 2.कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का अति विश्वास और कांग्रेस के विधायकों का बड़बोलापन घातक नहीं होगा राजस्थान कांग्रेस के लिए? वहीं डोटासरा ने कहा प्रदेश में आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत तय । डोटासरा का अति विश्वास और कांग्रेस विधायकों का घातक बड़बोलापन । वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश मिश्रा द्वारा खून से लिखे पत्र पर डोटासरा का बयान । “ख़ून से लिखें, पसीने से लिखें या स्याही से लिखें चिट्ठी लिखने वाले को कोई रोक सकता है क्या? । डोटासरा की प्रदेशाध्यक्ष भूमिका को लेकर हिलव्यू समाचार ने उठाये कई सवाल । सियासी संकट के दौरान डोटासरा की भूमिका क्यों है मौन और निष्क्रिय । विधायकों का बड़बोलापन कहीं घातक तो नहीं कांग्रेस के लिए । डोटासरा ने कहा प्रदेश के आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत तय