BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

श्री बड़ां बालाजीधाम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया उत्कृष्ट खिलाडियों का सम्मान

225

3148 लाख के विकास कार्यो का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास,आगामी वर्ष में 2121 जोड़ों का करवाएंगे निशुल्क सार्वजनिक विवाह सम्मेलन

बाराँ श्री बड़ां बालाजीधाम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया उत्कृष्ट  खिलाडियों का सम्मान

3148 लाख के विकास कार्यो का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास,आगामी वर्ष में 2121 जोड़ों का करवाएंगे निशुल्क सार्वजनिक विवाह सम्मेलन
                        फिरोज़ खान
बारां हिलव्यू समाचार। श्री बड़ां बालाजीधाम पर गत गुरूवार को उत्कृष्ठ खिलाड़ी खेल सम्मान एवं कांग्रेस
जनों के दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में खिलाडियों, कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान खिलाडियों को टी शर्ट, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि ट्रस्ट की ओर से भेंट की गई तथा सभी के लिए स्नेहभोज का आयोजन किया गया।
कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने बताया कि श्रीबड़ां बालाजीधाम पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सी.पी.जोशी विधानसभा अध्यक्ष, गोविन्दसिंह डोटासरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, शांति कुमार धारीवाल मंत्री नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री, भजनलाल जाटव मंत्री सार्वजनिक निर्माण विभाग, अशोक चांदना खेल मंत्री, विधायक पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया कई खिलाड़ियों व कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज की।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा खिलाडियों का सम्मान किया गया, जिले के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं से पूरे प्रदेश में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा एवं मेल मिलाप का भाव प्रबल हुआ है। इन खेलों में महिलाओं, पुरुषों, युवाओं, बुजुर्गो सहित सभी वर्गो ने खेल भावनाओं के साथ विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। इससे बारां जिला भी अछूता नहीं रहा। उन्होने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के माध्यम से प्रदेश को कई छिपी हुई खेल प्रतिभाएं मिली है जिससे आगामी दिनों में कई खिलाडी राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिले में श्री पाश्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष उर्मिला जैन भाया ने ग्रामीण ओलम्पिक के तहतः खिलाडियों एवं टीमों को विषेष प्रोत्साहन दिया मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 26 जनवरी को राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ होगा।
मुख्यमंत्री गहलोत ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। मंत्री प्रमोद जैन भाया का परवन परियोजना को स्वीकृत करवाने का वादा पूरा हुआ तथा इस परियोजना से शीघ्र ही आमजन एवं किसानों को लाभ मिलने लगेगा। गहलोत ने कहा कि यहां के विधायकों ने उनसे जिन विकास कार्यो की मांग की है उन्हें वह आगामी बजट में पूर्ण करने का प्रयास करेंगे उन्होनें कहा कि वह  देते-देते नही थकेंगे।
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अपने संबोधन में कहा कि बारां जिला कृषि प्रधान पिछड़ा जिला है, और नीति आयोग ने भी राज्य के जो 5 जिले चिन्हित किये है उनमें से एक बारां जिला भी है जिसमें विकास व आगे बढ़ने के लिए अतिरिक्त सपोर्ट की आवश्यकता है।
भाया ने कहा कि आजादी के बाद जब चम्बल नदी पर बांध तन्त्र विकसित हुआ तो देश को लोकतन्त्र की मजबूत परम्परा देने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने चम्बल की नहरें विकसित करने का आशीर्वाद दिया। उसके जीर्णोद्वार के लिए आपने पिछले कार्यकाल में 1400-1500 करोड़ रू. का विशेष पैकेज दिया। और इस बार भी उस हेतु करोड़ो रूपये स्वीकृत किये। इसी के साथ तुलसा की लिफ्ट, दायीं मुख्य नहर की पांचों लिफ्टों, पार्वती कैनाल के जीर्णोद्वार, कई तालाबों के सुदृढ़ीकरण हेतु आपने व मालवीय ने सिचांई के सेक्टर को मजबूत करने के लिए हमें करोड़ों रू. दिये। परवन व सिचांई व रोड़ सेक्टर के जो काम चल रहे है इनकी प्रभावी मोनेटरिंग के निर्देश प्रदान करावे ताकि समय पर यह काम पूरे होकर बारां जिले सहित पूरे हाड़ौती के किसानों को इसका लाभ मिले।
मेरा व बारां की जनता जर्नादन का, विधायक पानाचंद, निर्मला व जिला अध्यक्ष रामचरण जी व जिला प्रमुख उर्मिला हम सभी का आपसे करबद्व हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप बारां में रोड़, सिचांई, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा आदि के लिए विशेष सुविधाऐं प्रदान करें।
भाया ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व है कि श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट जिसकी अध्यक्षा मेरी धर्मपत्नी उर्मिला जैन है। जिनके द्वारा अगले वर्ष 2023 में 2121 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उसके लिए मेरा आपसे, सी.पी. से, डोटासरा से व सभी से  है कि जैसे आप पूर्व में 711 जोड़ो के विवाह सम्मेलन में पधारे थे उसके पश्चात 1111 जोड़ों का विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस बार 2121 जोड़ों का लक्ष्य है, उसमें आप पधारे और सभी को आशीर्वाद प्रदान करे।
उर्मिला जैन भाया ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान की ग्रामीण प्रतिभाएं आगे बढे, उन्हें खेलने का अवसर प्राप्त हो वह स्वस्थ रहे-स्वच्छ रहे तथा राजस्थान के विकास में भागीदारी निभाए, इसी उद्देश्य को लेकर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक परिकल्पना को साकार करने का प्रयास किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा राजकीय कन्या महावि़द्यालय अटरू, राजकीय महाविद्यालय केलवाडा, अंता-सांगोद रोड चोडाई एवं सुदृढीकरण, बराना-जलवाडा-नाहरगढ-पाडोन सडक, नर्सिंग कॉलेज मय हॉस्टल बारां के लिए 1240 लाख रूपए के कार्यो का शिलान्यास तथा कोटडी सूण्डा में एनीकट निर्माण एवं महाविद्यालय भवन निर्माण अंता के लिए 1908 लाख रूपए के कार्यो का लोकार्पण किया गया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »