जयपुर. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने रविवार रात को एक आदेश जारी कर कमिश्नरेट के 93 निरीक्षकों के तबादले किए। कमिश्नर ने 45 थानों के एसएचओ को भी बदल दिया डीसीएसटी व सीएसटी प्रभारी भी बदल दिए सात एसएचओ को लाइन हाजिर किया पुलिस लाइन में लंबे समय से बैठे 8 निरीक्षकों को भी पोस्टिंग दी, इनमें एक को एसएचओ लगाया। 22 एसएचओ ऐसे हैं, जिन्हें एक थाने से हटाकर दूसरे थाने की कमान सौंपी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कमजोर परफॉर्मेंस वालों को हटाया और अच्छा काम करने वालों को बड़े थाने में लगाया।
पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने बताया कि समय-समय पर निरीक्षकों के तबादले किए जाते हैं। तीन थानों में एसएचओ के पद रिक्त थे। कुछ दिनों में 6 निरीक्षक पदोन्नत होकर डिप्टी बन जाएंगे। अन्य रेंज से तबादला होकर जयपुर कमिश्नरेट में आने वाले 12 निरीक्षकों को भी पोस्टिंग दी है आदेश के मुताबिक इन्हें दी थानों की कमान।
हिलव्यू जयपुरहिलव्यू प्रमुख ख़बरें
जयपुर के 45 थाना इंचार्जों का रातों रात तबादला
By adminNov 07, 2022, 06:19 am0
205