*डीजीपी श्री लाठर को सेवानिवृत्ति पर रस्सों से कार खींच कर दी भावभीनी विदाई*
जयपुर, 3 नवम्बर। महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर की सेवानिवृत्ति पर बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में परम्परागत रस्म अदा करते हुए पुलिस अधिकारियों एव जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर भावभीनी विदाई दी।
पुलिस मुख्यालय में श्री लाठर को आरएसी टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदा किया। इससे पहले महानिदेशक पुलिस कार्यालय में उन्होंने नए महानिदेशक श्री उमेश मिश्रा को विधिवत रूप से कार्यभार सौंपा। श्री लाठर ने फूलोँ का गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी एवं श्री उमेश मिश्रा ने श्री लाठर को पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी।
पुलिस परंपरा के अनुसार महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा समेत अतिरिक्त महानिदेशक सर्वश्री राजीव शर्मा, जंगा श्रीनिवास राव, डॉ रवि प्रकाश, ए पोनुचामी, सौरभ श्रीवास्तव, गोविन्द गुप्ता, सुनील दत्त, अनिल पालीवाल, आनन्द श्रीवास्तव, अशोक राठौड़, बीजू जॉर्ज जोसेफ, सुष्मित बिश्वास, दिनेश एमएन, स्मिता श्रीवास्तव, बिनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, संजीब कुमार नर्झरी, विशाल बंसल, हवासिंह घुमरिया, एस सेंगत्थिर सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी रस्सों को खींचने में सहयोग किया।
श्री लाठर ने अपने विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते विगत 2 वर्षो सहित सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान मिले सहयोग के लिये सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि महानिदेशक के पद पर रहते हुए उन्होंने अपने दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है। इस कार्य में उन्हें अपने समकक्ष और अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ आमजन का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की गरिमा को बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को सदैव तत्पर रहना चाहिए।
श्री लाठर ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिशः मिलकर उन्हें सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर निवर्तमान डीजीपी श्री लाठर की पत्नी, पुत्री-दामाद, पुत्र एवं नए डीजीपी उमेश मिश्रा की पत्नी व परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।
——–