11 विद्वान पंडितों द्वारा 108 गीता पाठ एवं मूल रामायण पाठ वाचन
रघुनाथ धाम में शनिवार से तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव शुरू।
जयपुर शहर के कालवाड रोड स्थित राजस्थान के जयपुर शहर की लगभग 600 वर्ष से भी अधिक प्राचीन संत तपोस्थली पीठ एवं मंदिर रघुनाथ धाम पचार पीठ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत परंपरा में 23 वे पीठाधीश्वर पूज्य गुरुदेव तंत्र सम्राट सन्त सौरभ राघवेंद्र दास महाराज के सानिध्य में
1 जुलाई शनिवार से 3 जुलाई सोमवार तक गुरु पूर्णिमा महोत्सव तीन दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
रघुनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष संत सौरभ राघवेंद्र दास महाराज ने बताया की तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत 1 जुलाई शनिवार को 11 विद्वान पंडितों के द्वारा 108 गीता पाठ एवं मूल रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। एवं 2 जुलाई रविवार को रघुनाथ धाम में दोपहर 1:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा तथा 2 जुलाई रविवार को ही सुबह 11:15 से भजनो का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें राजस्थान के नामी भजन कलाकार तेज सिंह राठौड़,रितु पांडे, खुशबू राठौड़, भारती कुमावत व म्यूजिशियन मनीष कुमावत सहित कई नामी भजन गायक इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।
सोमवार 3 जुलाई को गुरु चरण पूजन एवं गुरु मंत्र दीक्षा कार्यक्रम के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन किया जाएगा ।